रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra sang romantic song video goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (15:05 IST)

खुले आसमान के नीचे खड़े होकर धर्मेंद्र ने गाया रोमांटिक गाना, वीडियो वायरल

Dharmendra
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र भले ही फिल्मों में अब कम नजर आते हो, लेकिन वहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र फैंस के साथ अक्सर पुराने किस्से और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट भी शेयर करते हैं। 

 
हाल ही में धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह खुले आसमान के नीचे खड़े होकर एक बेहद रोमांटिक गाना गा रहे हैं। 
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र अपने घर की छत पर खड़े हैं और चांद की तरफ देखकर आनंद बक्शी के लिखे गाने 'मैं पूछा चांद से' गाते हुए दिख रहे हैं।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'दोस्तों एक पूर्णिमा खुजाली... एक बोरिंग स्क्रेच... पिछले महीने मैंने अपने फॉर्म्स पर वक्त बीताया था। मेरे होठों का हिलाना? कोई बात नहीं। मुझे हमेशा अपने संपर्क में रहने के लिए कुछ खोजने की कोशिश करें।'
 
बता दें कि धर्मेंद्र ने हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के पहले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में खत्म की है। इसके अलावा वह अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे। अपने 2 में धर्मेंद्र के परिवार की 3 पीढ़ी साथ काम करती दिखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
'दम लगा के हईशा' को 7 साल पूरे, आयुष्मान खुराना ने शेयर किया फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा