सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. CM Shivraj Singh Chouhan announce The Kerala Story tax free in Madhya Pradesh
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (14:40 IST)

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'द केरल स्टोरी', सीएम शिवराज बोले- षड्यंत्र को करती है उजागर

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'द केरल स्टोरी', सीएम शिवराज बोले- षड्यंत्र को करती है उजागर  | CM Shivraj Singh Chouhan announce The Kerala Story tax free in Madhya Pradesh
The Kerala Story tax free in MP : सुदीप्तों सेन ने निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की कहानी को लेकर जमकर विवाद मचा हुआ है। कई राज्यों में 'द केरल स्टोरी' को बैन करने की मांग उठ चुकी है। लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'द केरल स्टोरी' को दर्शकों और समीक्षकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला रहा है।

 
वहीं अब 'द केरल स्टोरी' को लेकर चल रहे तमाम विवादों के बीच मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म 'द केरल स्टोरी' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है।
 
 
वीडियो में सीएम शिवराज कह रहे हैं, द केरल स्टोरी लव जिहाज, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है, उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां, लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है ये फिल्म बताती है। 
 
उन्होंने कहा, आतंकवाद के डिजाइन को भी ये फिल्म उजागर करती है। ये फिल्म जागरुक करती है। मध्यप्रदेश में पहले ही हमने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। ये फिल्म सभी को देखना चाहिए। बालकों को भी, बच्चों को भी, बेटियों को भी देखना चाहिए और इसलिए मध्यप्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है। 
 
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों और समुदाय विशेष ने जमकर विरोध किया है। फिल्म के बैन की भी मांग उठाई गई थी। इस फिल्म पर रोक को लेकर केरल हाईकोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई थी। जिसपर कोर्ट ने फिल्म पर रोक से इनकार कर दिया था। 
 
‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल की तीन महिलाओं पर आधारित है जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद उन्हें कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कर दिया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
किच्चा सुदीप को धमकी भरा लेटर भेजने वाला गिरफ्तार, निकला एक्टर का करीबी