गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chhota Bheem has a brand new avatar for his upcoming film Chhota Bheem- Himalayan Adventure
Written By

छोटा भीम का नया लुक

छोटा भीम का नया लुक - Chhota Bheem has a brand new avatar for his upcoming film Chhota Bheem- Himalayan Adventure
बच्चों के प्रिय किरदार छोटा भीम की नई फिल्म 'छोटा भीम- हिमालयन एडवेंचर' आठ जनवरी 2016 को प्रदर्शित हो रही है और इस फिल्म में छोटा भीम ब्रांड न्यू अवतार में नजर आएगा। लड्डू का शौकीन यह सुपर हीरो इस फिल्म में हिमालय की वादियों में हिडिम्बक नामक शैतान को सबक सिखाएगा। 
हिमालय के ठंडे मौसम को देखते हुए छोटा भीम के क्रिएटर ने इस किरदार को नया लुक देने के पहले काफी रिसर्च की। कलर स्कीम तो वही रखी, लेकिन उसे गर्म कपड़े, जैकेट्स, कैप्स, स्किइंग गॉगल्स और स्किइंग गियर के जरिये नया लुक दिया है। छोटा भीम ही नहीं बल्कि उसके दोस्त, छुटकी, राजू, जग्गू, कालिया, ढोलू-भोलू भी नए अंदाज में नजर आएंगे।  
फिल्म के निर्माता समीर जैन बताते हैं 'छोटा भीम हमारा स्टार किरदार है। फिल्म में हम विंटर थीम लेकर आए हैं। यह छुट्टियों और त्योहार का सीजन है इसलिए भीम का लुक बदलते हुए हमने दर्शकों को कुछ नया पेश करने की कोशिश की है।'
 
छोटा भीम- हिमालयन एडवेंचर का इंतजार बच्चों के साथ वयस्क भी कर रहे हैं।