मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. CENSOR BOARD ASKS FOR DISCLAIMER IN SARKAR 3 TRAILER
Written By

सरकार 3 के ट्रेलर के लिए सेंसर बोर्ड ने रखी शर्त

सरकार 3
रामगोपाल वर्मा 'सरकार' सीरिज की तीसरी फिल्म 'सरकार 3' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म रामगोपाल वर्मा के जन्मदिन सात अप्रैल को प्रदर्शित होगी। फिल्म के प्रचार के लिए ट्रेलर तैयार कर सेंसर बोर्ड तक पहुंचा तो वहां से कहा गया कि ट्रेलर के पहले डिसक्लेमर दिखाओ। आमतौर पर फिल्म में डिसक्लेमर दिखाया जाता है। बहुत कम ऐसा हुआ होगा जब ट्रेलर में इसे दिखाने की शर्त रखी गई हो। 
सीबीएफसी ने कहा है कि फिल्म के कुछ संवाद और दृश्य ठाकरे परिवार से मेल खाते हैं इसलिए डिसक्लेमर अनिवार्य है। आपको याद होगा कि जब सरकार और सरकार राज प्रदर्शित हुई थी तब भी ऐसी बातें हुई थीं। अमिताभ के किरदार और बाला साहेब ठाकरे की काफी तुलना और समानता पर बात की गई थी। फिल्म के अन्य किरदारों की तुलना भी ठाकरे परिवार के अन्य सदस्यों से की गई थी। 
ये भी पढ़ें
लोकसभा को राज्यसभा बोल गए वरुण धवन