मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Housefull 5 gets U A certificate after censoring 11 second visuals
Last Modified: शनिवार, 31 मई 2025 (11:25 IST)

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म को मिला यह सर्टिफिकेट

Akshay Kumar
मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी की पिछली चारों फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स ‍मिला है। हाल ही में 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब 'हाउसफुल 5' को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है। 
 
'हाउसफुल 5' पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। फिल्म में पांच सीन्स काटे गए हैं और कुछ शब्दों में भी बदलाव किया गया है। इसके बाद फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं लेकिन बच्चा 12 साल से कम उम्र का हो तो किसी बड़े के साथ ही फिल्म देख सकता है। 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से एक सेंसुअश सीन काटा गया है। जिस सीन में बोतल से शैंपेन निकलती दिख रही है उसे काट दिया गया है। फिल्म में दो शब्दों को दूसरे शब्दों से रिप्लेस करने के लिए कहा गया है। फिल्म में एक डायलॉग है 'निकाल दूंगी', उसे बदलने के लिए कहा गया है। 
 
फिल्म का एक डायलॉग है जिसकी शुरुआत 'अपने' से होती है, उसे बदलवाया गया है। फिल्म के एक और डायलॉग को पूरी तरह हटाने के लिए कहा गया है। दो सीन्स ऐसे हैं, जिनमें हाथ से किए गए इशारे बदले गए हैं। 'हाउसफुल 5' से सेंसर बोर्ड ने 11 सेकेंड की फुटेज को हटवाया है। 
 
खबरों के अनुसार 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन हैं, जो रिलीज होंगे, इसलिए इसे दो सेंसर सर्टिफिकेट दिए गए हैं। पर दोनों वर्जन का रन टाइम एकदम सेम है यानी 2 घंटे 45 मिनट 48 सेकेंड।
 
'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, फरदीन खान, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, निकितन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे शामिल हैं। फिल्म का ‍निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। यह फिल्म 6 जून को रिलीज हो रही है। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 19: इस टीवी एक्ट्रेस को मिला सलमान खान के शो का ऑफर, बोलीं- बात चल रही है...