गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. britney spears announce miscarriage with heartbreaking note
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मई 2022 (12:00 IST)

पॉपस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स का हुआ मिसकैरेज, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

पॉपस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स का हुआ मिसकैरेज, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द | britney spears announce miscarriage with heartbreaking note
मशहूर अमेरिकी पॉपस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने हाल ही में तीसरी बार मां बनने की घोषणा की थी। लेकिन अब ब्रिटनी स्पीयर्स ने गर्भावस्था के शुरुआती दौर में अपना बच्चा खो दिया है। ब्रिटनी मंगेतर सैम असगरी के साथ पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रही थीं।

 
ब्रिटनी ने अपने साथी सैम असगरी के साथ इंस्टाग्राम पर जारी एक संयुक्त पोस्ट में यह जानकारी साझा की। ब्रिटनी ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह और असगरी माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमें बेहद दुख के साथ यह जानकारी देनी पड़ रही है कि हमने गर्भावस्था के शुरुआती दौर में अपना बच्चा खो दिया है। यह किसी भी माता-पिता के लिए एक बेहद कष्टदायी समय है।
 
ब्रिटनी और असगरी ने कहा, हमें शायद इस घोषणा के लिए गर्भधारण का कुछ और समय गुजर जाने का इंतजार करना चाहिए था, लेकिन हम यह खुशखबरी साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित थे। एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार ही हमारी ताकत है। हम अपने खूबसूरत परिवार को बढ़ाने की कोशिशें जारी रखेंगे।
 
40 वर्षीय ब्रिटनी ने कहा कि वह पेशे से पर्सनल ट्रेनर असगरी (28) के साथ अपना परिवार बढ़ाने के लिए बेताब थीं। ब्रिटनी और असगरी 2016 में म्यूजिक एल्बम ‘स्लम्बर पार्टी’ की शूटिंग के दौरान मिले थे। ब्रिटनी के अपने पूर्व पति केविन फेडरलाइन के साथ दो बेटे हैं।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : 55 साल की हुईं माधुरी दीक्षित