शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer britney spears father conservatorship is ended by court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (13:30 IST)

पिता के संरक्षण से आजाद हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स, अब अपने फैसले खुद ले पाएंगी

पिता के संरक्षण से आजाद हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स, अब अपने फैसले खुद ले पाएंगी - singer britney spears father conservatorship is ended by court
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते कई दिनों से अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं। ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
 
ताजा खबरों के अनुसार इस केस में ब्रिटनी स्पीयर्स को बड़ी सफलता मिल गई है। बुधवार को कोर्ट ने ब्रिटनी के पिता की संरक्षणता को खत्म कर दिया है। सिंगर को आखिरकार पिता जैमी स्पीयर्स की कंजरवेटरशिप से आजादी मिल गई है।
 
लॉस एंजेलिस की जज ने जेमी को अपनी बेटी ब्रिटनी के अभिभावक के पद से हटा दिया है जिससे ये लंबी कानूनी लड़ाई समाप्त हो गई। जज ब्रेंडा पेनी ने कहा, जेमी स्पीयर्स को तत्काल प्रभाव से कंजरवेटर के रूप से निलंबित किया गया और गायिका के सर्वोत्तम हित में एक अस्थायी संरक्षक के साथ बदल दिया गया है। मिस्टर स्पीयर्स को सिंगर की सारी संपत्ति उन्हें वापस करनी होगी।
 
ब्रिटनी के पिता जेमी 2008 से सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अधिकार रख रहे थे। ब्रिटनी को नशीली दवाओं के सेवन, मारपीट करने की वजह से उनके पिता को 2008 में ब्रिटनी के कंजरवेटर के रूप में नियुक्त किया गया था। 
 
बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि जब तक वह अपने पिता के संरक्षण से मुक्त नहीं हो जातीं तब तक वह स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगी और ना ही किसी कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगी। वह स्टेज के बजाय एक कमरे में वीडियो बनाना ज्यादा पसंद करेंगी।
 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल की रिलीज 'सरदार उधम' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज