• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. case filed against alia bhatt on kanyadaan advertisment
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (12:29 IST)

'कन्यादान' एड की वजह से मुश्किल में फंसीं आलिया भट्ट, शिकायत दर्ज

Kanyadaan Advertisment की वजह से मुश्‍किल में फंसीं Alia Bhatt, Fir दर्ज - case filed against alia bhatt on kanyadaan advertisment
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने नए टीवी एड की वजह से ‍मुश्‍किलों में घिर गई हैं। आलिया के इस विज्ञापन में कन्यादान की परंपरा पर सवाल उठाया गया है। इस विज्ञापन के सामने आते ही आलिया पर हिन्दू धर्म की परंपराओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगने लगा।

 
वहीं अब इस विज्ञापन को लेकर आलिया भट्ट के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई हैं। खबरों के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आलिया भट्ट ने हिन्दू भावनाओं को आहत‍ किया है और कन्यादान को प्रतिगामी तरीके से दिखाया है। 
 
इस मामले में मान्यवार कंपनी और आलिया भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इस विज्ञापन में आलिया भट्ट को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है। वह शादी के मंडप में बैठी हैं और सवाल करती हैं कि मैं क्या कोई दान की चीज हूं? 
 
इस विज्ञापन के बारे में आलिया भट्ट ने कहा था, मैं पूरी तरह से इस विचारधारा से इत्तेफाक रखती हूं और ये एक ऐसी चीज है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं इस बात से खुश हूं कि मैं इस एड का हिस्सा बन पाई और लोगों तक एक ऐसा संदेश पहुंचा पाई जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव हो।
ये भी पढ़ें
एनबीए के ब्रांड एंबेसडर बने रणवीर सिंह, बोले- मुझे बचपन से बॉस्केटबॉल पसंद