रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Brahmastra, Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor, Akshay Kumar
Written By

ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ डेट तय, अक्षय से होगी टक्कर

ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ डेट तय, अक्षय से होगी टक्कर - Brahmastra, Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor, Akshay Kumar
फिल्म निर्माता करण जौहर ने कुछ वक़्त पहले ही धर्मा प्रोडक्शंस की अगली पेशकश 'ब्रह्मास्त्र' की जानकारी दी थी। तीन भाग की ट्रायोलॉजी के इस पहले भाग में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन होंगे, जो पहली बार बड़े परदे पर साथ काम करेंगे। फिल्म के टाइटल के बाद अब करण जौहर ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है। 
 

करण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो ट्विट किया जिसपर फिल्म की रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2019 लिखी थी। इस फोटो में डायरेक्टर अयान मुखर्जी, को-प्रोड्युसर्स फॉक्स स्टार स्टुडियोज़ और नमित मल्होत्रा, स्टार एक्टर्स अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट का नाम भी लिखा था। करण ने फोटो के कैप्शन में लिखा 'अ ट्रायोलॉजी, अ फेंटेसी एडवेंचर, अ लेबर ऑफ लव.. ब्रह्मास्त्र।
 
धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। इसकी लागत 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जो कि धर्मा प्रॉडक्शन की अब तक की महंगी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 3 डी में होगी। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे। खबर है कि अक्षय कुमार भी इसी तारीख पर अपनी एक बड़ी फिल्म लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में दोनों की फिल्में टकराने की गुंजाइश है। 
ये भी पढ़ें
‍बिग बॉस 11... क्या है अर्शी खान अर्शी का 'पुणे-गोवा कांड'?