• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Ae Dil Hai Mushkil, Karan Johar, Shivaay
Written By

बॉक्स ऑफिस... कैसा रहा 'ऐ दिल है मुश्किल' का दूसरा दिन

बॉक्स ऑफिस
ऐ दिल है मुश्किल को शानदार स्टारकास्ट, मधुर संगीत का लाभ मिला और पहले दिन इस फिल्म ने 'शिवाय' के अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया। पहले दिन का आंकड़ा 13.30 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन का आंकड़ा 12 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। दो दिन में फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की 80 प्रतिशत लागत प्रदर्शित होने के पहले ही वसूल हो चुकी है, लिहाजा बची रकम वसूल होना बहुत ही आसान है। 
फिल्म को मल्टीप्लेक्स से अच्‍छा समर्थन मिल रहा है और मेट्रो सिटी के युवा फिल्म को खासा पसंद कर रहे हैं। फिल्म समीक्षकों में से ज्यादातर की प्रतिक्रिया फिल्म के प्रति सकारात्मक है। लेकिन छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में कमजोर है। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा ने ‘बेवाच’ का नया पोस्टर जारी किया