रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Black Widow Movie, Poster, Release Date in India, Scarlett Johansson
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 मई 2021 (12:44 IST)

देखिए Black Widow के नए पोस्टर्स, 9 जुलाई को 6 भाषाओं में होगी रिलीज

ब्लैक विडो
हॉलीवुड मूवी ब्लैक विडो के नए पोस्टर्स सामने आए हैं। इन पोस्टर्स में स्कॉरलेट जोहानसन, Rachel Weisz, Florence Pugn, David Harbour नजर आ रहे हैं। पोस्टर्स में इनका लुक शानदार नजर आ रहा है। 
साथ ही इस फिल्म को 9 जुलाई को रिलीज करने की बात कही गई है। उम्मीद है कि तब तक कोरोना का असर कम हो जाएगा। 
यह फिल्म भारत में 6 भाषाओं में रिलीज होगी। इसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देखा सकेगा। 
ये भी पढ़ें
हम कउनो डरते हैं का बे...??? : बनारसी बंदे का चुटकुला