बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bani can win Big Boss 10
Written By

बानी जीत सकती है बिग बॉस 10

बानी जीत सकती है बिग बॉस 10 - Bani can win Big Boss 10
शतरंज मास्टर ध्यानी दवे को लगता इस बार बिग बॉस 10 का खिताब बानी जीत सकती है। हालांकि वे नहीं चाहती कि यह खिताब बानी जीते पर उसके के पास सही दोस्त, संबंध और कनेक्शन है। 
 
उन्होंने दावा किया कि बिग बॉस भी शतरंज की तरह है। बिग बॉस के घर को अगर शतरंज मान लिया जाए और उसमें रह रहे घर वालों को प्यादा, तो शह और मात किसकी होगी, ये अंदाजा लगाया जा सकता है।
 
ध्यानी चाहती हैं कि यह शो मनु पंजाबी जीते। उन्हें लगता है कि मनु उसी तरह है जैसा कि आज के आइडिअल व्यक्ति को होना चाहिए। उन्हें जिस तरह से जटिल परिस्थितियों का सामना किया उसकी भी प्रशंसा की जानी चाहिए। 
 
ध्यानी ने मानवीर पंजाबी की भी सराहना करते हुए कहा कि वह व्यक्तित्व के मामले में पिछड़ गया लेकिन अन्य प्रतिभागियों की तुलना में उसे भी अच्छा समर्थन मिला। उसमें दोस्तों के साथ खड़े रहने की क्षमता है, वह उन्हें परिवार जैसा अहसास देता है। यह ऐसा कुछ है जिसमें बिग बॉस का घर पिछले दो सीजनों से पिछड़ रहा था। 
ये भी पढ़ें
चित्रांगदा सिंह का बनने वाला है पड़ोसी यह मशहूर क्रिकेटर