रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Asin gives birth to a baby girl
Written By

असिन मां बनीं

असिन मां बनीं | Asin gives birth to a baby girl
हाल ही में ईशा देओल और भरत तख्तानी एक प्यारी सी बच्ची के माता-पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने राध्या रखा है। इसके पहले सोहा अली खान और कुणाल खेमु को भी बेबी गर्ल हुई। अब प्रेग्नेंसी के इस सीज़न में एक और अच्छी खबर सामने आई है। बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस असिन ने 24 अक्टोबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया। 
 
असिन और उनके पति राहुल शर्मा ने एक बयान में इस खुशखबरी को बताया। उन्होंने कहा कि हम आज बहुत खुश हैं यह बताते हुए कि हमारे यहां आज एक परी सी बच्ची ने जन्म लिया है। पिछले 9 महीने हमारे लिए बहुत खास और रोमांचक थे और हम अपने सभी वेलविशर्स और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने इस वक़्त में हमारा साथ दिया और प्यार किया। 
 
असिन के पति राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक हैं और अक्षय कुमार ने 2012 में हाउसफुल 2 के दौरान उनकी मुलाकात कराई थी। असिन ने पिछले साल जनवरी में राहुल शर्मा से शादी की थी। लेकिन यह कोई नहीं जानता था कि वे प्रेग्नेंट हैं। 
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान के हाल बेहाल, बिक नहीं रही है तैयार फिल्म!