गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anurag Basu, Ranbeer Kapoor, Kishor Kumar Biopic
Written By

ऋषि कपूर ने जिसे बताया 'फ्लॉप निर्देशक', उसकी फिल्म करेंगे रणबीर कपूर

ऋषि कपूर ने जिसे बताया 'फ्लॉप निर्देशक', उसकी फिल्म करेंगे रणबीर कपूर - Anurag Basu, Ranbeer Kapoor, Kishor Kumar Biopic
जग्गा जासूस के बाद रणबीर कपूर और अनुराग बसु फिर एक बार साथ काम करने की प्लानिंग बना रहे थे। पिछले कई सालों से वे महान गायक किशोर कुमार की जीवनी पर फिल्म बनाने की बात कर रहे थे, लेकिन रणबीर की व्यस्तताओं के चलते यह हो नहीं पा रहा था।  
 
हाल ही में अनुराग ने इस विषय पर जवाब दिया कि हमारी स्क्रिप्ट तैयार है, लेकिन बिना लीगल फॉर्मेलिटी और फुल प्रूफ के हम इसकी घोषणा नहीं कर सकते। हमें किशोर जी के साथ जुड़े लोगों से अनुमति की ज़रुरत होगी, वरना फिल्म बनाने या रिलीज़ होने के बाद कई लोग आपत्ति उठा सकते हैं। अभी तक केवल रणबीर और मैं इस प्रोजेक्ट के लिए राज़ी हुए हैं। लेकिन रणबीर फिलहाल संजय दत्त की बायोपिक में व्यस्त हैं और इसके बाद वे अयान मुखर्जी की ड्रैगन पर काम करेंगे। 
 
अनुराग ने आगे बताया कि अभी सब कुछ तय नहीं है क्योंकि अगर रणबीर 2019 में इस फिल्म पर काम करने की बात कहते हैं और किशोर कुमार के परिवार ने मुझे फिल्म अभी बनाने को कहा, तो हमें उस अनुसार काम करना होगा। किशोरजी का परिवार हर संभव तरीके से हमारी मदद कर रहा है। परिवार की इस मदद के लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं। इतनी देरी के बाद भी परिवार चाहता है कि मैं फिल्म बनाऊं। 

गौरतलब है कि जग्गा जासूस की नाकामयाबी से रणबीर के पिता ऋषि कपूर बेहद नाराज हुए थे और उन्होंने अनुराग की काम करने की शैली पर सवाल खड़े किए थे। 
ये भी पढ़ें
जगजीत सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री फरवरी में रिलीज