मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Anurag Basu Bollywood reality shows
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (00:15 IST)

बच्चों के शो ही जज करना चाहते हैं अनुराग बसु

बच्चों के शो ही जज करना चाहते हैं अनुराग बसु - Anurag Basu Bollywood reality shows
बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग बसु का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि वह वयस्कों वाले रियलिटी शो जज कर पाएंगे क्योंकि उनमें बच्चों की तरह ईमानदारी और निश्छलता नहीं होती।
         
अनुराग बसु बच्चों के शो 'सुपर डांसर' और 'सबसे बड़ा ड्रामेबाज' जज कर चुके हैं और अब वे 'सुपर डांसर-चैप्टर 2′ जज कर रहे हैं। शो में चार से 13 साल तक की उम्र के बच्चे नजर आएंगे। अनुराग बसु से जब पूछा गया कि उन्हें छोटे प्रतिभावान बच्चों को ही जज करना क्यों पसंद है तो उन्होंने बताया, शो में हम उनके प्रदर्शन को जज करते समय उनकी आलोचना नहीं कर रहे। हम बस उनकी प्रतिभा का सही दिशा में मार्गदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा यह मेरे लिए बहुत आनंददायक है। मुझे इन बच्चों से प्यार है क्योंकि वे निश्छल और ईमानदार हैं, न कि बड़ों की तरह..जो रिएलिटी शो में भाग लेते हैं और आपका दिल जीतने के लिए होशियारी से काम लेते हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि कौन सही है या गलत है, लेकिन मैं वयस्कों का रिएलिटी शो जज नहीं कर पाऊंगा...इन बच्चों के साथ समय बिताना आनंददायक है।
 
अनुराग बसु ने बताया कि डांस रिएलिटी शो में बच्चों के साथ जुड़ने से उन्हें नृत्य और बच्चों की कहानी कहने की शैली से बेहद लगाव हो गया और उन्होंने इसे अपनी फिल्मों 'बर्फी' और 'जग्गा जासूस' में दर्शाया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अक्षय के साथ रोमांस करेंगी परिणीति