मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahana Goswami, Bollywood
Written By

शहाना गोस्वामी को सांवले रंग के कारण नहीं मिली फिल्म

शहाना गोस्वामी
रॉकऑन, जश्न, ब्रेक के बाद जैसी फिल्मों में शानदार काम कर के अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने हाल ही में अपने साथ हुए एक वाकये को साझा किया है जिससे सभी चौंक गए। शहाना ने बताया कि चूंकि उनका रंग सांवला है इसलिए उन्हें एक फिल्म निर्माता ने रिजेक्ट कर दिया। 
 
कुछ दिनों पहली ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने रंग को लेकर बात कही थी और अब शहाना का यह खुलासा। बॉलीवुड में भी रंग को लेकर भेदभाव होना बड़ी बात नहीं है। शहाना ने शेयर किया कि मेरे एक डायरेक्टर दोस्त फिल्म बना रहे थे जिसमें दो एक्ट्रेसेज की ज़रुरत थी। दूसरी हीरोइन के रूप में मुझे चुना गया था, लेकिन प्रोड्युसर ने यह कहकर मना कर दिया कि पहले ही एक सांवली एक्ट्रेस को साइन कर लिया है। फिल्म में दो काली हीरोइन नहीं चलेंगी। 
 
यह बात बहुत चौंका देती है कि अब भी इस तरह की सोच लोगों में पाई जाती है।