मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Salman Khan Big Boss
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (18:22 IST)

बिग बॉस को लेकर सलमान का बड़ा बयान

बिग बॉस को लेकर सलमान का बड़ा बयान - Salman Khan Big Boss
सलमान खान एक बार फिर रिएलिटी शो 'बिग बॉस’की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। एक ऐसा कार्यक्रम जो अक्सर विवाद पैदा करता है और सलमान का कहना है कि जो लोग इस मंच पर खराब तरीके से व्यवहार करते हैं उन्हें बाद में बमुश्किल ही काम मिल पाता है।
 
सलमान ने कई बार कार्यक्रम के दौरान अपना आपा खोया है। उनका मानना है कि हस्तियों पर घर के अंदर गरिमा बनाए रखने की कुछ निश्चित जिम्मेदारियां होती हैं। सलमान ने कहा कि जब आप एक हस्ती बन जाते हैं , तो आप पर कुछ जिम्मेदारियां आ जाती हैं। इसलिए आप नीचे नहीं गिर सकते हैं। अगर आप एक हस्ती होने पर आम आदमी से (खराब तरीके से) पेश आएंगे तो लोग कहेंगे, “देखो उसे, वह अच्छा व्यक्ति नहीं है।’
 
अगर एक आम आदमी बड़ी हस्ती के साथ वही करे, तो लोग उसे भी देखना पसंद नहीं करते। अगर यह सब मनोरंजन और खेल है, तब ठीक है, लेकिन आपको अपनी छवि का भी ध्यान रखना होता है। सलमान ने कहा कि वे जानते हैं कि कुछ लोग अपने करियर को सुधारने के लिए कार्यक्रम में आते हैं, लेकिन जो लोग घर के अंदर उम्दा प्रदर्शन करते हैं वही आगे तक जाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि 'ज्यादातर लोग जिन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर में ठीक से व्यवहार नहीं किया, उन्हें कोई भी काम नहीं मिला। लेकिन जिन लोगों ने गंभीरता, गरिमा और संतुलन का प्रदर्शन किया है, उन्हें हमेशा से काम मिला है। पिछले साल, सलमान ने कई नियमों को तोड़ने वाले प्रतिभागी स्वामी ओम को घर से बाहर निकाल दिया था और अभिनेता ने कहा कि प्रतिभागियों को चुनने में वह कभी हस्तक्षेप नहीं करते, केवल मुसीबत के वक्त ही वह इसमें अपनी राय रखते हैं। 'बिग बॉस' आज से कलर्स पर प्रदर्शित होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बच्चों के शो ही जज करना चाहते हैं अनुराग बसु