गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anees bazmee may direct hindi remake of mahesh babu dookudu
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अगस्त 2020 (13:26 IST)

महेश बाबू की इस हिट फिल्म के हिन्दी रीमेक को निर्देशिक कर सकते हैं अनीस बज्मी

महेश बाबू की इस हिट फिल्म के हिन्दी रीमेक को निर्देशिक कर सकते हैं अनीस बज्मी - anees bazmee may direct hindi remake of mahesh babu dookudu
अनीस बज्मी बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशकों में शुमार है। उन्होंने नो एंट्री, सिंह इज किंग, वेलकम, रेडी और मुबारकां जैसी कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है। अनीस अब इरोस इंटरनेशनल के साथ महेश बाबू की हिट फिल्म डूकुडु के हिन्दी रीमेक को निर्देशित करते नजर आ सकते हैं। 

 
इरोस ने कुछ समय पहले ही डूकुडु के हिन्दी रीमेक के राइट्स हासिल किए हैं। बताया जा रहा है कि अनीस कुछ वक्त के लिए अपने कंफर्ट जोन कॉमेडी फिल्मों से बाहर निकलना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि कंफर्ट जोन से निकलने के लिए डूकुडु सबसे अच्छी फिल्म है। 
 
अनीस लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से रीमेक के लिए इरोस के साथ बातचीत कर रहे हैं और कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की कगार पर है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 के बाद यह अगली फिल्म होगी।
 
खबरों के अनुसार अनीस और इरोस हिन्दी दर्शकों को ध्यान में रखकर इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। सूत्र ने आगे बताया कि डूकुडु की रिलीज को 9 साल हो चुके हैं। आज के समय के हिसाब से इसे बनाने के लिए स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव महत्वपूर्ण है। अब इस पर काम किया जा रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिह राजपूत के कार्ड से काफी शॉपिंग करती थीं रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी ने किया खुलासा