बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anand Gandhi's Memesys Cultural Labs installs Virtual Reality booths at Metro Stations
Written By

मेट्रो स्टेशन्स पर वर्चुअल रियलिटी बूथ

वर्चुअल रियलिटी बूथ
आनंद गांधी की मेमेसिस कल्चरल लैब्स फिल्म बनाने के क्षेत्र में नवाचार के अग्रणी है और उन्होंने सफलतापूर्वक मुंबई के मेट्रो स्टेशन्स पर वर्चुअल रियलिटी बूथ्स शुरू किए हैं। 
 
इसका उद्देश्य लोगों को तकनीक और वर्चुअल रियलिटी को देखने का अनुभव दिलाना है। एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया और ऑक्सफेम भारत के साथ सहयोग से यह शुरू किया गया है। 
13 से 25 फरवरी तक आजाद नगर, अंधेरी और घाटकोपर मेट्रो स्टेशन्स पर ये वीआर बूथ शुरू किए गए हैं जिसमें वीआर डॉक्यूमेंट्रीज़ दिखाई जा रही है। इन 6 वृत्तचित्रों में नारीवादी आंदोलनों, दलित विरोध प्रदर्शन, बाढ़, खनन और विस्थापन, आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।