सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan Jayas marriage completed 50 years
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 3 जून 2023 (14:00 IST)

अभिताभ बच्चन-जया की शादी को 50 साल हुए पूरे, बेटी ने बताया माता-पिता की खुशहाल जिंदगी का राज

अभिताभ बच्चन-जया की शादी को 50 साल हुए पूरे, बेटी ने बताया माता-पिता की खुशहाल जिंदगी का राज | Amitabh Bachchan Jayas marriage completed 50 years
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 3 जून को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन और जया की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत हिट रही है। अमिताभ और जया ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई है।
 
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 03 जून 1973 को मुंबई में हुई थी। इस खास दिन पर अमिताभ-जया की बेटी श्वेता बच्चन ने उन्हें बधाई देते हुए एक अनदेखी तसवीर शेयर की है। श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की थोब्रैक तस्वीर पोस्ट की है। 
 
मोनोक्रोमैटिक तस्वीर में अमिताभ और जया को एक दूसरे की आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं। जया ने साड़ी पहना हुआ है और सिर को पल्लू से ढका हुआ है। उन्होंने एक बिंदी भी लगाया है। जबकि अमिताभ प्रिंटेड शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे हैं। श्वेता ने लिखा, '50वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। अब आप गोल्डन हैं।'
 
श्वेता बच्चन ने पोस्ट में अपने माता-पिता की लंबी शादी का राज भी बताया। श्वेता ने लिखा, एक बार यह पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया, प्यार, और मुझे लगता है कि मेरे पिता ने कहा था कि पत्नी हमेशा सही होती है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'द केरल स्टोरी' पर उठ रहे सवालों पर विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन ने दिया करारा जवाब