मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Thugs of Hindostan
Written By

75 वर्षीय अमिताभ बच्चन का धमाका, आमिर खान के साथ खुद करेंगे फाइट

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सत्तर और अस्सी के दशक में उन्होंने ढेर सारी एक्शन फिल्में की थीं। दुबले-पतले अमिताभ इतनी त्रीवता के साथ एक्शन करते थे जितना कि एट पैक एब्स बनाने वाले अभिनेता भी नहीं कर पाते। 
 
एक्शन सीन के दौरान अमिताभ की आंखों से मानो चिंगारी निकलती थी और उनके गुस्से का ताप थिएटर में बैठा दर्शक महसूस करता था। यही कारण है कि अमिताभ की एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। 

इस समय अमिताभ 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' नामक मूवी कर रहे हैं। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म इस वर्ष दिवाली पर प्रदर्शित होगी। अमिताभ और आमिर खान पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और दोनों को साथ देखना दिलचस्प होगा। 
 
इस फिल्म में अमिताभ और आमिर के बीच एक फाइट सीन होगा। आमिर खान खुद यह सीन करेंगे जबकि अमिताभ के लिए यह काम बॉडी डबल करने वाला था। अमिताभ को जब यह पता चला तो उन्होंने जिद पकड़ ली कि वे खुद इस सीन को करेंगे। 
 
निर्देशक के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा कि 75 वर्षीय एक्टर खुद स्टंट करने को कह रहा है। बिग बी को समझाने की उन्होंने कोशिश की, लेकिन सब बेकार साबित हुई। आखिरकार विजय मान गए। 
 

बिग बी इस सीन को रियल लुक देना चाहते हैं इसलिए वे खुद इस फाइट सीक्वेंस को करेंगे। यह सीक्वेंस फिल्म का प्रमुख आकर्षण होगा। 
 
बड़े बजट की यह फिल्म थ्री-डी और आईमैक्स में रिलीज होगी। इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी डब कर रिलीज किया जाएगा। यह 2018 की बड़ी फिल्मों में से एक है। 
ये भी पढ़ें
अभिषेक, सैफ, सोनाक्षी, राजकुमार, तापसी, ईशान एक ही फिल्म में आएंगे नजर