गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Aamir Khan, Mogul, Ranbir Kapoor
Written By

अक्षय कुमार ने छोड़ी फिल्म, अब रणबीर कपूर को हुई ऑफर

अक्षय कुमार ने छोड़ी फिल्म, अब रणबीर कपूर को हुई ऑफर - Akshay Kumar, Aamir Khan, Mogul, Ranbir Kapoor
क्रिएटिव डिफरेंस के चलते अक्षय कुमार ने 'मुगल' नामक फिल्म छोड़ दी है जो कि गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की घोषणा धूम-धड़ाके से हुई थी, लेकिन बाद में स्क्रिप्ट पर अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माता-निर्देशक सहमत नहीं हो पाए और अक्षय ने फिल्म से अलग होना ही ठीक समझा। 
 
फिल्म से अब आमिर खान जुड़ गए हैं जिससे इस फिल्म के प्रति सभी की उत्सुकता बढ़ गई है। आमिर खान यदि किसी फिल्म का हिस्सा होते हैं तो उस फिल्म के बेहतर होने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। 
 
आमिर इस फिल्म से बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़े हैं। स्क्रिप्ट को लेकर भी वे अपने इनपुट्स देंगे। अहम सवाल यह है कि गुलशन कुमार का रोल कौन निभाएगा? खबर है कि यह भूमिका रणबीर कपूर को ऑफर की गई है। 

हाल ही में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका 'संजू' नामक फिल्म में निभाई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर की न केवल एक्टिंग सराहनीय थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। 
 
आमिर चाहते हैं कि रणबीर यह फिल्म करें। रणबीर फिलहाल सोच-विचार कर रहे हैं। आखिर आमिर की फिल्म जो है। हां या ना करने के पहले बहुत सोचना होगा।
ये भी पढ़ें
आलिया के बाद इस एक्ट्रेस पर आया सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिल!