• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon prime video brings together 5 indias fines creative minds for unpaused
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (14:10 IST)

अमेजन की एंथोलॉजी फिल्म 'अनपॉज्ड' के लिए 5 बेहतरीन निर्देशक आए एक साथ

अमेजन की एंथोलॉजी फिल्म 'अनपॉज्ड' के लिए 5 बेहतरीन निर्देशक आए एक साथ - amazon prime video brings together 5 indias fines creative minds for unpaused
अमेजन ओरिजिनल फिल्म 'अनपॉज्ड' के लिए 5 शानदार और प्रतिभाशाली दिमाग एक साथ आए हैं। राज एंड डीके, निखिल आडवाणी, तनिष्ठा चटर्जी, अविनाश अरुण और नित्या महरातो ने अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल हिन्दी एंथोलॉजी फिल्म बनाई 'अनपॉज्ड' 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 18 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।

 
अमेजन प्राइम वीडियो ने 'अनपॉज्ड' को रिलीज करने की घोषणा की है। यह हिन्दी की पांच शॉर्ट फिल्मों की एंथोलॉजी (कलेक्शन) है जिसमें आशा, दूसरे अवसर और नई शुरुआत जैसे विषयों से संबंधित कहानियां दिखाई गई हैं। अमेजन की इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों और प्रावधानों का पालन करते हुए की गई है। इनमें पांच शॉर्ट फिल्में शामिल हैं।
 
ग्लिच- राज एवं डीके (द फैमिली मैन) द्वारा निर्देशित, गुलशन देवैया (अफसोस), सैयामी खेर (ब्रीद : इंटो द शैडोज) द्वारा अभिनीत
 
अपार्टमेंट- निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित (डी-डे), ॠचा चड्ढा (इनसाइड ऐज), सुमीत व्यास (वकालत फ्रॉम होम), इश्वक सिंह (पाताल लोक) द्वारा अभिनीत
 
रैट-ए-टैट- रिंकू राजगुरु (सैराट), लिलेट दुबे निर्देशक तनिष्ठा चैटर्जी (पार्चर्ड) द्वारा अभिनीत
 
विषाणु- अविनाश अरुण (पाताललोक) द्वारा निर्देशित, अभिषेक बैनर्जी (पाताल लोक) और गीतिका विद्या ओहलयान (थप्पड़) द्वारा अभिनीत
 
चांद मुबारक- नित्या मेहरा द्वारा निर्देशित (मेड इन हैवन), कलाकार रत्ना पाठक शाह (थप्पड़) और शार्दुल भारद्वाज (भोंसले) द्वारा अभिनीत

इस एंथोलॉजी में तमिल की पांच शॉर्ट फिल्मों के कलेक्शन पुथुम पुधुकलाई के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद बनाया गया। इसके अलावा अमेजन पर दुनिया भर में बेहद सराही गई कई फिल्में रिलीज की गई, जिसमें छलांग, शकुंतला देवी और गुलाबो-सिताबो फिल्म शामिल हैं। 
 
इसके साथ ही अमेजन की कई ओरिजिनल सीरीज जैसे बंदिश बैंडिट्स, पाताल लोक और ब्रीद : इनटु द शैडोज, मिर्जापुर सीरीज 2 समेत अन्य फिल्में रिलीज की गई है। भारत में 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स अमेजन की ओरिजिनल शॉर्ट फिल्मों के हिन्दी कनेक्शन अनपॉज्ड की स्ट्रीमिंग 18 दिसंबर से केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर कर सकते हैं।
 
अमेज़न प्राइम वीडियो में ओरिजिनल्स की इंडिया हेड अर्पणा पुरोहित ने कहा, इस अभूतपूर्व और संकट के समय क्रिएटिव माइंड के शानदार निर्माताओं और निर्देशकों का एकजुट होना इस तथ्य का जीता-जागता प्रमाण है कि कला सबसे चुनौतीपूर्ण समय में हमेशा अभिव्यक्ति का माध्यम खोज लेती है। ये कहानियां हमें याद दिलाती है कि हरेक अंधेरी सुरंग और अंधकार के आखिर में उम्मीद की किरण होती हैं। ये हमारे लिए नई शुरुआत करने का अवसर है। हम अनपॉज्ड के साथ फिल्मों का नया फॉर्मेट दर्शकों को प्रदान कर काफी प्रसन्न हैं।
 
ये भी पढ़ें
मार्शल आर्ट्स के मास्टर हैं विद्युत जामवाल, शेयर किया थर्ड आई ट्रेनिंग का हैरतअंगेज वीडियो