• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt says she will never regret having daughter at peak of her career
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2023 (13:20 IST)

करियर के पीक पर मां बनने का आलिया भट्ट को पछतावा नहीं, बोलीं- इससे ज्यादा कभी खुश नहीं हुई...

करियर के पीक पर मां बनने का आलिया भट्ट को पछतावा नहीं, बोलीं- इससे ज्यादा कभी खुश नहीं हुई... | alia bhatt says she will never regret having daughter at peak of her career
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए साल 2022 बेहद खास रहा है। इस साल आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर के संग शादी के बंधन में बंधीं और एक बेटी राहा की मां भी बनीं।

 
आलिया भट्ट के मां बनने के बाद कई लोगों ने हैरानी जताई कि एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर यह फैसला क्यों लिया। इससे उनके करियर को नुकसान हो सकता है। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने अपने मां बनने के बारे में बात की। 
 
'बॉम्बे टाइम्स' को दिए इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट से पूछा गया कि वह क्या चीज है जो उन्हें अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करती है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, जीवन में कुछ भी सही या गलत नहीं है। जो मेरे लिए काम करता है वह किसी और के लिए काम नहीं कर सकता है। मैं हमेशा ऐसा व्यक्ति रही हूं, जो अपने दिल की सुनते हैं। 
आलिया ने कहा, आप जीवन की योजना नहीं बना सकते। चाहे वह फिल्में हों या कुछ और, मैंने हमेशा अपने दिल से फैसला किया है। हां, अपने करियर के पीक पर मैंने शादी करने और एक बच्चा पैदा करने का फैसला किया, लेकिन कौन कहता है कि शादी या मातृत्व मेरे काम में कुछ बदल देगा? अगर ऐसा होता है, तो ठीक है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे पता था कि जीवन में मुझे बच्चा पैदा करने के फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा। यह एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है। यह अब तक का सबसे अच्छा फैसला है। मैं कभी भी इससे ज्यादा खुश नहीं हुई। मैं एक अभिनेत्री के रूप में खुद पर विश्वास करती हूं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा : द राइज' रूस में मचा रही धमाल, 774 स्क्रीन्स पर हुई है रिलीज