• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Parineeti Chopra, Farah Khan
Written By

FINAL : आलिया-परिणीति एक साथ हिट निर्देशक के साथ

FINAL : आलिया-परिणीति एक साथ हिट निर्देशक के साथ - Alia Bhatt, Parineeti Chopra, Farah Khan
आलिया भट्ट तो फिल्म निर्देशकों की चहेती हीरोइन हैं। दूसरी ओर परिणीति ने जिम जाकर अपने आपको हॉट बना लिया है। ये दोनों बबली हीरोइन एक साथ हिट फिल्म देने वाली निर्देशक की फिल्म में नजर आने वाली हैं। 
फराह खान अब बिना शाहरुख के फिल्म बनाने जा रही हैं जो यंग ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी। यह फिल्म तेजी से पूरी कर रिलीज की जाएगी। 
 
फिल्म के निर्माता शाहरुख होंगे, लेकिन कलाकार के रूप में वे इस फिल्म में काम नहीं करेंगे। फराह और शाहरुख मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं। 
 
फिलहाल फराह ने आलिया और परिणीति को फाइनल किया है और हीरो की तलाश जारी है। संभव है कि वरूण धवन फाइनल हो। 
 
इस फिल्म के बाद फराह शाहरुख को लेकर फिल्म शुरू करेंगी। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : तुम क्या चुनोगे?