शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt comment on marriage with ranbir kapoor
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (11:34 IST)

रणबीर कपूर संग शादी की खबरों पर आलिया भट्ट ने कही यह बात

Ranbir Kapoor
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों में इन दोनों की शादी की खबरें आ जाती है। बीते दिनों खबरें आई थीं कि दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं। अब आलिया भट्ट ने इस पर रिएक्ट किया है।

एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने कहा कि 'मुझे नहीं पता अभी कौनसी अफवाह उड़ रही है। मुझे लगता है कि हर 3 हफ्तों में कोई न कोई नई डेट सामने आ जाती है। मीडिया में आ रही शादी की खबरें किसी एंटरटेनमेंट से कम नहीं हैं। इसमें मुझे सिर्फ एंटरटेनमेंट दिखता है।
 
इस इंटरव्यू में आलिया ने उन खबरों को नकार दिया, जिसमें कहा गया था कि उनकी शाही शादी की तैयारियां चल रही हैं और कपूर फैमिली के रिश्तेदारों को न्योता भेज दिया गया है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और निर्देशक अयान मुखर्जी हैं। इस फिल्म के अलावा रणबीर कपूर शमशेर में नजर आने वाले हैं। वहीं आलिया भट्ट फिल्म तख्त में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस किशोरी बलाल का निधन, स्वदेश में निभाया था शाहरुख खान की मां का रोल