सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Heropanti 2 To Be Tiger Shroff Next Outing?
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (06:33 IST)

अब टाइगर श्रॉफ को लेकर बनेगी हीरोपंती 2?

टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ को साजिद नाडियाडवाला ने बॉलीवुड में पहला अवसर दिया था। फिल्म थी 'हीरोपंती', जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया था। इस फिल्म के बाद टाइगर के पैर बॉलीवुड में जम गए। साजिद के लिए टाइगर ने बागी सीरिज भी की जिसके बॉक्स ऑफिस रिज़ल्ट धमाकेदार रहे। 
 
टाइगर और साजिद की बेहतरीन बांडिंग है और इसी को दोनों मिल कर और आगे बढ़ा रहे हैं। खबर है कि हीरोपंती 2 की प्लानिंग हो चुकी है और जल्दी ही इस बारे में घोषणा कर मई 2020 से शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। 
 
साजिद के दिमाग में अरसे से यह विचार था कि हीरोपंती को भी आगे बढ़ाया जाए। सीरिज का रूप दिया जाए। कुछ महीनों पहले ही उन्हें एक स्क्रिप्ट पसंद आई जो हीरोपंती 2 बनाने के लिए आदर्श है। टाइगर को यह स्क्रिप्ट बता दी गई है और वे इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं। 
 
रैम्बो फिर आगे बढ़ी? 
टाइगर को लेकर सिद्धार्थ आनंद ने 'रैम्बो' बनाने की घोषणा बहुत पहले की थी, लेकिन अब तक फिल्म शुरू नहीं हो पाई। बागी 3 के बाद टाइगर इस फिल्म को शुरू करने वाले थे, लेकिन अब ताजा खबर यह है कि फिर से एक बार रैम्बो को आगे बढ़ा दिया गया है। इसलिए टाइगर हीरोपंती 2 शुरू करने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
फिल्म '83' से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक रिलीज, निभा रही हैं कपिल देव की पत्नी का किरदार