रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alaya f told what her mother pooja bedi tells about marriage
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (18:16 IST)

शादी को लेकर पूजा बेदी ने बेटी अलाया एफ को दी यह सीख

शादी को लेकर पूजा बेदी ने बेटी अलाया एफ को दी यह सीख - alaya f told what her mother pooja bedi tells about marriage
पूजा बेदी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ अपने सुपर ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं। अलाया ने सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई। हाल ही में अलाया ने शादी को लेकर कहा कि उन्हें अपनी मां से सबक मिला है और वह उस पर अमल करती हैं।

 
अलाया एफ का कहना है कि उनकी मां पूजा बेदी ने अपनी स्वतंत्रतापूर्ण जिंदगी के सबक उन्हें सिखाए हैं। अलाया का कहना है कि उनकी मां ने बताया है कि 30 साल की उम्र से पहले शादी कर लेना सबसे मूर्खतापूर्ण फैसला हो सकता है। सिंगल मदर की ओर से परवरिश किए जाने के सवाल को लेकर अलाया एफ का कहना है कि उनके पैरेंट्स हमेशा इस बात पर जोर देते रहे हैं कि मैं आर्थिक तौर पर स्वतंत्र रहूं। 
 
अलाया ने कहा, 'जब आपकी परवरिश सिंगल पैरेंट्स के द्वारा की जाती है तो उसका आप पर असर होता है। दरअसल सिंगल पैरेंट्स व्यक्तिगत तौर पर काफी स्वतंत्र रहते हैं और यह चीज वह अपने बच्चों को भी पास करते हैं। मेरे दोनों पैरेंट्स हमेशा यह कहते रहे हैं कि मैं आर्थिक तौर पर स्वतंत्र रहूं।'
 
अलाया ने बताया, एक ऐसे देश में जहां लोग अपने बच्चों पर शादी के लिए दबाव डालते हैं, वहीं मेरे पैरेंट्स पूरी तरह अलग हैं। उनका मानना है कि यदि आप 30 साल की उम्र से पहले शादी करते हैं तो जिंदगी की सबसे मूर्खतापूर्ण चीज करते हैं। आप करियर पर फोकस करो, काम पर फोकस करो और खुद को तैयार करने पर ध्यान दो। यही बात मुझे हमेशा सिखाई जाती है।
 
इससे पहले अपने पैरेंट्स के अलगाव के बारे में बात करते हुए अलाया ने कहा था कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मैं उस वक्त काफी छोटी थी। उस वक्त मैं सिर्फ 5 साल की थी और तब क्या हुआ था, मुझे कुछ याद नहीं है। उसके कई साल बाद की चीजें मुझे याद हैं। मेरा बचपन काफी अच्छा गुजरा है और मेरे पैरेंट्स के अच्छे रिश्ते थे। 
 
ये भी पढ़ें
नए साल की चटपटी शायरी : आपकी सास आ जाए