रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar performs fire stunt at stage twinkle khanna afraid
Written By

अक्षय कुमार का फायर स्टंट देखकर ट्विंकल खन्ना हुईं नाराज, बोलीं- तुम्हारी जान ले लूंगी

Akshay Kumar
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन और स्टंट के लिए भी जाने जाते हैं। अक्षय अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द एंड' में नजर आएंगे। ये स्टंट बेस्ड शो है।
 
हाल ही में अक्षय कुमार ने इस शो की लॉन्चिंग के दौरान खतरनाक स्टंट किया। अक्षय स्टेज पर खुद को आग लगाकर चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन अक्षय के इस खतरनाक स्टंट की वीडियो देखकर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना नाराज हो गई और उन्होंने अक्षय की जमकर क्लास लगा डाली। 
 
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को ट्वीट कर कहा- बकवास! घर आओ, अगर तुम इस स्टंट के बाद बच गए तो मैं तुम्हारी जान ले लूंगी, भगवान मेरी हेल्प करो। अक्षय ने इसका फनी रिप्लाई करते हुए लिखा, इस बात से मुझे अब सच में डर लग रहा है।
 
रैंप वॉक करते समय अक्षय ने पूरे शरीर पर आग रखी थी। अक्षय आग की लपटों में घिरे होने के बावजूद काफी कूल नजर आ रहे थे। अक्षय, रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' के ग्रैंड फिनाले में भी नजर आने वाले हैं। यहां वो कंटस्टेंट को 'केसरी चैलेंज' देंगे।
ये भी पढ़ें
विद्युत जामवाल के धमाकेदार एक्शन से भरपूर फिल्म जंगली का ट्रेलर हुआ रिलीज