गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Kriti Sanon, Bachchan Pandey Poster
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (15:12 IST)

अक्षय कुमार और कृति सेनन की 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर रिलीज

अक्षय कुमार
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बच्चन पांडे' की फिलहाल शूटिंग चल रही है, लेकिन ये फिल्म अपनी स्टारकास्ट, शूटिंग लोकेशन और अक्षय कुमार जैसे सितारे के कारण लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिलहाल जैसलमेर में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है। 
 
हाल ही में, फ़िल्म से अक्षय कुमार का लुक जारी करने के बाद, अब फ़िल्म की नायिका कृति सेनन का पहला पोस्टर सामने आ गया है। कृति ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर रिलीज किया है जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नज़र आ रही हैं। कृति ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा- 'शूटिंग खत्म हुई। यह मेरा अब तक का सबसे बढ़िया और यादगार शेड्यूल रहा। 
 
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की एक्शन-कॉमेडी मूवी 'बच्चन पांडे' में जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे और इस नए नाम ने फिल्म को अधिक रोमांचक बना दिया है। 
 
फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह प्रतिभाशाली और प्रशंसित स्टारकास्ट निश्चित रूप से जनता का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, जो साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया गया है और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 विनर रूबीना दिलैक को टॉप Sexiest एशियन वूमैन की लिस्ट में मिला था 10वां नंबर