शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Gay, Dhishoom, Rohit Dhawan
Written By

गे के किरदार में अक्षय कुमार

गे के किरदार में अक्षय कुमार - Akshay Kumar, Gay, Dhishoom, Rohit Dhawan
अक्षय कुमार ने शायद ही अब तक 'गे' का किरदार निभाया हो, लेकिन जुलाई में प्रदर्शित होने वाली एक फिल्म में वे 'गे' का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। उनका रोल बहुत छोटा है और संबंधों की खातिर ही उन्होंने यह फिल्म की है। 
कौन सी है फिल्म... अगले पेज पर
 

फिल्म का नाम है 'ढिशूम', जिसे रोहित धवन ने निर्देशित किया है। रोहित की पिछली फिल्म 'देसी बॉयज़' थी जिसमें अक्षय ने काम किया था। 'ढिशूम' में मेहमान कलाकार के तौर पर रोहित ने अक्षय को राजी कर लिया। रोल समलैंगिक का था और अक्षय हिचक गए, लेकिन रोहित ने उन्हें मना ही लिया। 
स्कर्ट में अक्षय... अगले पेज पर

फिल्म में अक्षय की एंट्री एक गाने के जरिये होगी। इस गाने में जॉन अब्राहम और वरूण धवन भी नजर आएंगे। यह देसी बॉयज का टाइटल ट्रेक होगा। अक्षय इसमें स्कर्ट पहने भी नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
सोनम की उम्र की सुरवीन से लिप-लॉक करेंगे अनिल कपूर