• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar completes atarngi re shooting share photo
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2021 (16:29 IST)

अक्षय कुमार ने पूरी की 'अतरंगी रे' की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर बोले- इंतजार नहीं कर सकता

अक्षय कुमार ने पूरी की 'अतरंगी रे' की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर बोले- इंतजार नहीं कर सकता - akshay kumar completes atarngi re shooting share photo
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं। वे बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हं। अब अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग पूरी कर ली है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सारा अली खान और धनुष भी नजर आएंगे।

 
अक्षय कुमार ने अपनी एक तस्‍वीर साझा करते हुए फैंस को बताया कि उन्‍होंने अतरंगी रे के लिए आखिरी दिन शूट किया। इस तस्वीर में अक्षय जादूगर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके हाथ में ताश का बादशाह है। वह टोपी लगाए दिखाई दे रहे हैं। 
 
तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, अतरंगी रे का अंतिम दिन है और मैं आप के लिए इंतजार नहीं कर सकता जब आप आनंद एल राय द्वारा बनाई गई जादू का अनुभव करेंगे, इसके अलावा मेरे सह सितारों सारा अली खान और धनुष को  धन्यवाद। मुझे इस खूबसूरत फिल्म का एक हिस्सा बनाने के लिए।
 
अक्षय की इस फिल्म को एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में पेश किया गया है। फिल्म में सारा अली खान बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म 2021 में रिलीज होगी।
 
बता दें कि इन दिनों अक्षय अपनी कई आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त हैं। अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में पृथ्वीराज, राम सेतु, बेलबॉटम, रक्षाबंधन और बच्चन पांडे भी शुमार है।
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी ने क्यों किया था अक्षय कुमार से ब्रेकअप?