सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah all is not well between dilip joshi and shailesh lodha
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2021 (15:50 IST)

क्या तारक मेहता और जेठालाल के बीच हुई अनबन? असल जिंदगी में एक-दूसरे को देखना भी नहीं कर रहे पसंद

Taarak Mehta
टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'लंबे समय से दर्शकों का मनोरंज कर रहा है। इस शो का हर किरदार घर-घर में फेमस है। वहीं, कुछ किरदार तो ऐसे हैं जिनके बिना ये शो अधूरा है। इन्हीं में से है शैलेश लोढ़ा यानी तारक मेहता और दिलीप जोशी यानी जेठालाल। 

 
इस शो में तारक मेहता और जेठालाल की मजबुत दोस्ती देखने को मिलती है। अगर जेठालाल किसी मुश्किल में होते हैं तो तारक मेहता फायर ब्रिगेड बन उनकी मदद करते हैं। लेकिन शायद ये दोस्ती सिर्फ पर्दे पर ही देखने को मिलती है। असल ‍जिंदगी में दोनों एक दूसरे से बातचीत करना भी पसंद नहीं कर रहे हैं।
 
खबरों की मानें तो पिछले काफी समय से तारक मेहता और जेठालाल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों शो की शूटिंग तो मजे से करते हैं लेकिन सेट पर एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते। बताया जा रहा है ‍कि लंबे समय से किसी बात को लेकर दोनों एक-दूसरे से नाराज है। 
 
ये नाराजगी भी ऐसी है कि दोनों सिर्फ शूटिंग के दौरान साथ दिखाई देते हैं और खत्म होते ही अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले जाते हैं। कहा जा रहा है कि ये लड़ाई काफी पुरानी है और किसी को भी इसका असल कारण नहीं पता लेकिन सेट पर दोनों के बीच अनबन साफ महसूस किया जा रहा है।
 
कई फैन्स इस बात से हैरान हैं कि जो तारक मेहता और जेठालाल की दोस्ती शो में देखने को मिलती है, असल में दोनों एक-दूसरे से इतना नाराज चल रहे हैं। दोनों की एक्टिंग देख इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल लगता है। यह पहली बार नहीं है जब तारक मेहता के सेट से अनबन या लड़ाई-झगड़े की खबर सामने आई हो। कुछ समय पहले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता को लेकर भी ऐसी ही खबरें आई थी। 
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी 'शीरो' का टीजर रिलीज