मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Brothers, Naisha Khanna, Jacqueline Fernandez
Written By

मिलिए अक्षय कुमार की बेटी से

मिलिए अक्षय कुमार की बेटी से - Akshay Kumar, Brothers, Naisha Khanna, Jacqueline Fernandez
अक्षय कुमार की फिल्म 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है जिसका निर्माण करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स ने किया है। इस फिल्म में अक्षय और जैकलीन की बेटी के रूप में नायशा खन्ना दिखाई देंगी। वे इसके पहले कुछ विज्ञापन और टीवी धारावाहिक कर चुकी हैं। 
नायशा के मुताबिक उन्होंने फिल्म में पहला सीन पॉपकॉर्न उड़ाने वाला शूट किया था। उन्हें जैकलीन आंटी इसलिए पसंद है क्योंकि वे रोजाना चॉकलेट देती थी। सलमान और अक्षय को तो यह छोटी बच्ची पसंद करती ही है, लेकिन उसके पसंदीदा एक्टर हैं टाइगर श्रॉफ। 
टाइगर के पिता जैकी से नायशा ने टाइगर का नंबर लिया और बात भी करी। नायशा 14 अगस्त को 'ब्रदर्स' नहीं देख पाएंगी क्योंकि उस दिन उनकी स्कूल में परीक्षा है।