• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Shah Rukh Khan, Raees, Hrithik Roshan, Kaabil
Written By

पीछे हटे अजय... रितिक-शाहरुख से टक्कर टाली

अजय देवगन
बॉलीवुड के एक खास खबरची ने धांसू खबर देते हुए कहा कि अजय देवगन ने समझदारी भरा फैसला लिया है और वे रितिक रोशन और शाहरुख खान से होने वाली संभावित टक्कर से पीछे हट गए। 
26 जनवरी 2017 को सिर्फ रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' रिलीज होने वाली थी। माहौल तब गरमा गया जब शाहरुख खान भी अपनी 'रईस' को इस दिन ले आए। बाजीराव मस्तानी से पिटे दिलवाले शाहरुख, 'सुल्तान' सलमान से घबरा गए। उन्हें अपनी पराजय दिखी और रईस को सीधे छ: महीने आगे बढ़ा दिया। वैसे भी 'फैन' का बॉक्स ऑफिस पर जो हश्र हुआ है उसे देखते हुए किंग खान की हिम्मत नहीं हुई कि जल्दी से वे अपनी अगली फिल्म ले आएं। 
 
इसी दिन अजय देवगन की 'बादशाहो' रिलीज होने की योजना बन गई, लेकिन अब 'बादशाहो' आगे बढ़ गई है। कहने वाले यह भी कह रहे हैं कि अजय की 'बादशाहो' इस दिन रिलीज हो ही नहीं सकती थी क्योंकि अब तक शूटिंग शुरू नहीं हुई है और न ही हीरोइन मिली है। 
ये भी पढ़ें
शिवाय के इस पोस्टर ने की धार्मिक भावनाएं आहत