गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn hints that Singham 3 is in works
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (13:01 IST)

सिंघम 3 को लेकर अजय देवगन ने किया इशारा

सिंघम 3 को लेकर अजय देवगन ने किया इशारा - Ajay Devgn hints that Singham 3 is in works
सिंघम के किरदार में अजय देवगन को कितना पसंद किया जाता है ये बात सभी जानते हैं। सिंघम और सिंघम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। इसके बाद रोहित शेट्टी ने कॉप ड्रामा 'सिम्बा' रणवीर सिंह को लेकर बनाया और 'सूर्यवंशी' अक्षय कुमार को लेकर बना रहे हैं। 
 

मजेदार बात यह है कि सूर्यवंशी में सिम्बा और सिंघम भी नजर आएंगे। फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार फिल्म में एक लंबा एक्शन सीक्वेंस है जिसमें ये तीनों सितारे साथ में नजर आएंगे। 
 
अजय के फैंस अब सिंघम के तीसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि इस हिट फिल्म का तीसरा पार्ट जल्द से जल्द बनाया जाए। वे सिंघम को सिम्बा और सूर्यवंशी में छोटे-मोटे रोल करते देख ज्यादा खुश नहीं हैं और एक पूरी फिल्म में सिंघम को देखना चाहते हैं। 
 
हाल ही में अजय ने बताया कि सूर्यवंशी में सिंघम 3 को लेकर एक संकेत दिया गया है। यानी फिल्म में सिंघम 3 को लेकर इशारा किया गया है। इसका मतलब साफ है कि सिंघम 3 बनेगी। कुछ इस तरह का इशारा सिम्बा में भी सूर्यवंशी को लेकर किया गया था। 
 
अजय के फैंस को अब सूर्यवंशी का इंतजार है ताकि उन्हें पता चले कि सिंघम 3 कब आ रही है। वैसे रोहित शेट्टी गोलमाल 5 भी प्लान कर रहे हैं। अब सिंघम 3 पहले आएगी या गोलमाल 5, इसका पता शायद सूर्यवंशी से पता चलेगा।