रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Anil Kapoor, Sade Saati
Written By

इस एक्टर के साथ कभी नहीं चली अजय देवगन की फिल्म... अब दो फिल्म और

इस एक्टर के साथ कभी नहीं चली अजय देवगन की फिल्म... अब दो फिल्म और - Ajay Devgn, Anil Kapoor, Sade Saati
अजय देवगन ने हाल ही में एक नई फिल्म साइन की है जिसका नाम है 'साढ़े साती'। इसे अनीस बज्मी निर्देशित कर रहे हैं। अनीस और अजय ने बहुत पहले कुछ फिल्में साथ की थी। इसके बाद वर्षों तक दोनों ने साथ काम नहीं किया। 
 
साढ़े साती ऐसे इंसान की कहानी है जिसका दुर्भाग्य सात साल से उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। यह एक कॉमेडी मूवी है और अजय ने स्क्रिप्ट सुनते ही हां कह दी। 
 
अनीस हल्की-फुल्की फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। रेडी, वेलकम, मुबारकां, थैंक यू जैसी फिल्में इस बात की गवाह हैं। 


 
'साढ़े साती' में अजय के साथ अनिल कपूर भी होंगे। अनिल और अजय ने 'लज्जा' और 'तेज' जैसी फिल्में साथ की हैं। 'लज्जा' को चर्चा तो बहुत मिली थी पर बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। 
 
'तेज' बड़े बजट की फिल्म थी, लेकिन इसके निर्माण में काफी समय लगा और यह फिल्म भी असफल रही। दो फिल्म फ्लॉप होने के कारण कुछ लोग अजय-अनिल की जोड़ी पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन अनीस को इससे कोई मतलब नहीं है। वे तय कर चुके हैं कि वे इन दोनों शानदार कलाकारों को लेकर ही फिल्म बनाएंगे। 
 
वैसे तो खबर यह भी है कि ये दोनों एक्टर 'टोटल धमाल' भी साथ में कर रहे हैं। यानी अजय-अनिल दो सफल फिल्म देकर पुराने दाग धोने के लिए तैयार हैं।