आदित्य चोपड़ा के लिए अजय देवगन ने कह दी यह बात
बात 2012 की है जब अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा की फिल्में, रब ने बना दी जोड़ी और सन ऑफ सरदार, आमने-सामने थी। थिएटर्स के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच मामला इतना बढ़ा कि बात अदालत तक पहुंच गई थी। थिएटर्स के बंटवारे को लेकर अजय देवगन खुश नहीं थे। मामला कुछ ऐसा ही था जैसा हाल ही में 'रईस' और 'काबिल' के बीच हुआ था। तब से अजय और आदित्य के संबंध ठीक नहीं है। हाल ही में आदित्य के बारे में अजय ने ऐसी बात कही है कि लोग चौंक गए हैं।
क्या कहा अजय ने... अगले पेज पर
अजय देवगन ने कहा है कि आदित्य चोपड़ा से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। आदित्य अपने प्रोडक्ट के लिए लड़ रहे थे और मैं अपने प्रोडक्ट के लिए। इसमें पर्सनल जैसा कुछ भी नहीं था। मैं उनके खिलाफ नहीं बल्कि सिस्टम के खिलाफ था। अब मामला खत्म हो चुका है और इसका कोई समाधान सामने नहीं आया। हम दोनों अब आगे बढ़ गए हैं। मैंने वायआरएफ के आशीष पाटिल से बात भी की थी और मुझे महसूस हुआ कि हम दोनों अपने प्रोडक्ट्स के लिए लड़ रहे थे। अजय के इस बयान से बॉलीवुड के कुछ लोग खुश भी हैं। दोनों के तनावपूर्ण संबंध का असर काजोल पर भी हुआ क्योंकि काजोल और आदित्य अच्छे दोस्त हैं। क्या यशराज फिल्म्स की फिल्म में अजय देवगन नजर आएंगे?