रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Airport, Salman Khan, controversy
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2016 (18:45 IST)

एयरपोर्ट पर लेट पहुंचे सलमान ने अधिकारियों को दिखाई दबंगई

Airport
सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ विवादों से भी सुर्खियों में बने रहते हैं। फिल्म सुल्तान में पहलवान बने सलमान ने रेप संबंधी विवाद पर अभी सफाई दी ही थी कि सोमवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर एक और विवाद हो गया।
सलमान को एयर विस्तारा की फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली जाना था। शाम को वहां उनका एक कार्यक्रम है। सलमान एयरपोर्ट 15 मिनट देरी से पहुंचे। फ्लाइट उड़ान भरने को ही थी और उसे रोका जाना संभव नहीं था।
 
सलमान ने वहां मौजूद अधिकारियों पर दबाव डाला कि वे फ्लाइट रोकें और उन्हें जाने दें। काफी समझाइश के बाद भी सलमान नहीं माने और उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्हें फ्लाइट से नहीं जाने दिया तो वे कभी इस एयरलाइंस के विमान में उड़ान नहीं भरेंगे। काफी हंगामे के बाद सलमान को गेस्टरूम में ठहराया गया। बाद में एयर इंडिया की अगली फ्लाइट से उन्हें रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें
मुबारक बेगम : कभी तन्हाइयों में हमारी याद आएगी