मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan, Kiran Rao, Divorce, Dhoom Movie, John Abraham, Bipasha Basu, Hrithik Roshan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (15:51 IST)

धूम फिल्म का काला साया, जिसने भी की हो गया उसका सेपरेशन

आमिर खान और किरण राव के अलग होने के फैसले के लिए क्या फिल्म धूम है जिम्मेदार? कैसे? जानिए...

आमिर खान
हाल ही में फिल्म अभिनेता आमिर खान ने यह कह कर सनसनी फैला दी कि वे अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से अलग हो रहे हैं। 15 साल से दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। यह उनका निजी फैसला है और इसमें बोलने का किसी को हक नहीं है, लेकिन आमिर के फैंस थोड़े दु:खी जरूर हो गए। लगता था कि आमिर और किरण एक-दूजे के लिए बने हैं और किसी को भनक नहीं थी कि इस शादी में कुछ गड़बड़ चल रही है। 


 
सोशल मीडिया पर आमिर और किरण के इस फैसले को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। सभी अपनी नाक उस क्षेत्र में घुसा रहे हैं जो कि उनके लिए वर्जित है। इधर किसी ने अनोखा संयोग ढूंढ निकाला। आमिर और किरण के सेपरेशन के लिए धूम फिल्म को जिम्मेदार ठहरा दिया। बात है मजेदार। 
 
धूम में जॉन अब्राहम नजर आए थे। फिल्म की और अपनी लंबी समय की गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु से अलग हो गए। यह झटका तब वैसा ही लगा था जैसा कि हाल ही में आमिर और किरण ने दिया है। जॉन और बिपाशा की मोहब्बत की मिसाल दी जाती थी। 
 
धूम 2 में रितिक रोशन नजर आए। रितिक का भी इस फिल्म के बाद अपनी सुजैन खान से तलाक हो गया। यह खबर भी बेहद चौंकाने वाली थी। किसी ने इस बारे में सपने में भी नहीं सोचा था। 
 
धूम 3 में आमिर खान नजर आए। फिल्म को रिलीज हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन धूम के काले साये ने आमिर पर भी टेढ़ी नजर डाल दी। आमिर खान भी अब अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं। 
 
धूम 4 की प्लानिंग चल रही है। शादीशुदा सितारे या वो कलाकार इसे करने में डरेंगे जिनकी कोई गर्लफ्रेंड है। जिसकी लाइफ में ये सब नहीं है, वो शायद कर सकता है। लेकिन फिर उसने शादी की तो? 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार का म्यूजिक वी‍डियो फिलहाल 2 मोहब्बत रिलीज, मचाई धूम