2003 में बूम के रिलीज होने के बाद किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि इस फिल्म की तीसरी हीरोइन कैटरीना कैफ आने वाले वर्षों में बॉलीवुड की मल्लिका बन जाएगी। उस समय कैटरीना हिंदी भी नहीं समझती थी। अभिनय और उनके बीच छत्तीस का आंकड़ा था। ले-देकर उनके पास सिर्फ खूबसूरत चेहरा था। लेकिन अनुशासन, समर्पण, मेहनत और थोड़ा-सा सलमान का सहारा लेकर कैटरीना ने अपनी कमजोरियों पर काबू पाया और अपनी एक पहचान बनाई।
WD
शुरुआती फिल्मों में वे ग्लैमर डॉल के रूप में नजर आईं और कई सफल फिल्मों का हिस्सा बनीं। उनके चेहरे की मासूमियत के दीवाने करोड़ों भारतीयों के साथ सलमान खान भी बन गए। कैटरीना जानती थी कि यदि बॉलीवुड में लंबी पारी खेलना है तो एक्टिंग को अपनी खूबी बनाना होगा। फिल्म दर फिल्म वे सीखती गईं और अब उनको लेकर फिल्मकार राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्में बना रहे हैं।
कैटरीना के साथ फिल्म करने वाले इमरान खान उनके काम के प्रति जुनून को देख हतप्रभ हैं। वे कहते हैं कि कैटरीना शूटिंग आरंभ होने के दो घंटे पहले पूरी तैयारी कर लेती हैं। कैटरीना जानती हैं कि वे अपनी समकक्ष प्रियंका चोपड़ा या करीना कपूर से अभिनय के मामले में पीछे हैं, इसलिए वे मेहनत के जरिये इस अंतर को पाटने की कोशिश करती हैं। अब एक्ट्रेस के रूप में भी वे पहचान बना रही हैं और इसी कारण उन्हें यश चोपड़ा जैसे निर्देशक के साथ काम करने का अवसर मिला है। 16 जुलाई को कैटरीना अपनी उम्र के 27 वर्ष पूरे कर रही हैं, उन्हें बधाई।