सयाली भगत की सेक्सी रोल पर नजर
सयाली भगत को आश्चर्य हो रहा है कि धूम 3 करने के लिए कई हीरोइनें इसलिए तैयार नहीं हो रही हैं क्योंकि इसमें बिकिनी पहनना है। सयाली के मुताबिक बिकिनी पहन कर स्क्रीन पर दिखना सामान्य-सी बात है। सयाली का यह बयान मात्र सुर्खियां बटोरने के लिए हैं क्योंकि इन दिनों वे चर्चा से बाहर हैं। सयाली का कहना है कि वह अपनी इमेज बदलना चाहती हैं और अब उनकी निगाह वैसी भूमिकाओं पर है जो हॉट और बोल्ड हो। अच्छी लड़की का रोल कर वे अब बोर कर चुकी हैं और अब कुछ हटकर करना चाहती हैं। वैसे वे दिज वीकेण्ड नामक फिल्म कर रही हैं जिसमें उन पर एक सेक्सी गाना फिल्माया गया है। सयाली इसमें बिकिनी पहने नजर आएंगी।