शाहरुख की तरह हँसेंगी निकिता
‘डर’ फिल्म में शाहरुख के ‘क..क...किरण’ के साथ-साथ दर्शकों को उनकी खतरनाक हँसी भी याद है। कुछ इसी तरह निकिता आनंद फिल्म ‘एक सेकंड - जो जिंदगी बदल दे’ में हँसने वाली हैं, जिसका निर्देशन पार्थो घोष कर रहे हैं। ‘डर’ में शाहरुख के नकारात्मक किरदार की तरह निकिता का चरित्र भी इस फिल्म में ग्रे शेड लिए हुए है। इस फिल्म में उनके सह कलाकार हैं मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और पाकिस्तानी स्टार ओमर राणा। निकिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रचारक डेल भगवागर कहते हैं ‘निकिता को शाहरुख की ‘डर’ वाली भूमिका के बारे में बताया गया है। उन्हें पूरी फिल्म में उसी तरह हँसना है और हँसी में ‘कमीनापन’ भी झलकना चाहिए। निकिता ने अपना किरदार अच्छी तरह निभाया है। निकिता ने अपने करियर की शुरुआत पिछले वर्ष प्रकाश झा की फिल्म ‘दिल दोस्ती एटसेट्रा’ से की थी। इसमें उनके साथ श्रेयस तलपदे और इमाद शाह थे।