• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

उदिता को ‘द मैन’ का इंतजार

उदिता गोस्वामी द मैन
IFM
उदिता गोस्वामी को किसी पुरुष का नहीं, ‍बल्कि अपनी आने वाली फिल्म ‘द मैन’ के प्रदर्शित होने का इंतजार है। उदिता का मानना है कि इस फिल्म के बाद वे एक बार फिर चर्चा में आ जाएँगी।

उदिता को यदि आप भूल गए हों तो बता दें कि उन्होंने ‘जहर’, ‘पाप’ और ‘अक्सर’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके बाद वे अपने अडि़यल रवैये और मोहित सूरी के प्रेम में ऐसी डूबीं कि करियर की ओर उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया।

मोहित से उनका ब्रेक-अप हुआ और बाद में फिर दोनों एक हो गए। इसके बाद उदिता ने करियर पर ध्यान देने की सोची। सौभाग्य से उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘द मैन’ में काम मिल गया। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उदिता ने पिछले दिनों की।

सनी के खुद के सितारें इन दिनों गर्दिश में हैं। पता नहीं उदिता को वे कैसे उबार पाएँगे।