• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. ग्लैमर दुनिया
  6. श्रद्धा कपूर कभी एथलीट बनना चाहती थी
Written By ND

श्रद्धा कपूर कभी एथलीट बनना चाहती थी

- विद्या पंडि

Shraddha Kapoor | श्रद्धा कपूर कभी एथलीट बनना चाहती थी

श्रद्धा भले ही बॉलीवुड के फेमस कपूर खानदान से नहीं, पर हैं तो कपूर ही और उनकी ख्वाहिश भी "कपूरों" की तरह यहाँ अपना नाम कमाने की है। शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत "तीन पत्ती" से की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी, पर श्रद्धा के लिए कमाल की रही, क्योंकि इस फिल्म में उन्हें बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला और इसकी उन्हें बेहद खुशी है।

PR


बकौल श्रद्धा अमिताभ बच्चन इतने बड़े स्टार होते हुए भी बहुत विनम्र हैं। अपने काम के लिए उनमें बड़ी लगन है, वे एक स्टार से पहले एक कलाकार हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। मेरे लिए वो एक शानदार अनुभव था। अपनी इस फिल्म के बाद श्रद्धा "लव का दि एण्ड" में नजर आई। युवाओं पर केन्द्रित इस फिल्म को भी कोई खास सफलता नहीं मिली, पर श्रद्धा को अपनी सफलता की पूरी उम्मीद है।

वैसे पेरेन्ट्स के फिल्मी परिवार के होने से बच्चों को खासा फायदा मिलता है। काम के लिए उनका स्ट्रगल थोड़ा कम हो जाता है, पर श्रद्धा के केस में ऐसा नहीं हुआ। शक्ति कपूर अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं और उनके विवाद कुछ हद तक श्रद्धा को भी प्रभावित करते हैं। बेवजह उन्हें मीडिया और पब्लिक की अटैंशन मिलती है। मीडिया के सवालों का जवाब देना पड़ता है।

इस पर श्रद्धा का कहना है कि अब मैंने यह सब हैंडल करना सीख लिया है। मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे बताती हैं कि मेरी अपने पेरेन्ट्स से खासी पटती है। माँ (शिवांगी कोल्हापुरे) तो मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं, वे मेरे बारे में सब जानती हैं। मैं अपने सारे सलाह-मशविरे उनसे ही करती हूँ। परिवार में श्रद्धा की अपनी मासी पद्मिनी कोल्हापुरे से भी अच्छी ट्यूनिंग है। वे तो बिलकुल उनकी सहेली-सी हैं। कोई भी निर्णय करने से पहले श्रद्धा अपनी मासी से भी सलाह लेती हैं और उनके साथ खूब हँसी-ठिठोली भी करती हैं।

श्रद्धा कहती हैं कि पापा जरूर थोड़े स्ट्रिक्ट हैं। पापा ने बड़ी मेहनत से बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया है, इसलिए वे मुझे और मेरे भाई सिद्धांत कपूर को काम के लिए प्रोत्साहित करते हैं और अनुशासन में रहने को कहते हैं। श्रद्धा अपने पापा के साथ "तीन पत्ती" में काम कर चुकी हैं और मौका मिलने पर वे फिर पापा के साथ काम करना चाहती हैं। श्रद्धा फरमाती हैं कि पहली फिल्म में पापा के साथ काम करने में काफी नर्वस फील कर रही थी। मैंने फिल्म में ढेर सारी गलतियाँ कीं, लेकिन अब मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगी।

स्वभाव से श्रद्धा बड़े रोमांटिक मिजाज की हैं। वे कहती हैं, "आई लव रोमांस। मुझे तो लगता है कि मैं सोचती भी दिल से हूं। फ्रेंड्स के साथ गप-शप के लिए लव और रिलेशनशिप मेरे फेवरेट टॉपिक हैं।" वैसे श्रद्धा बराबरी के रिलेशनशिप में विश्वास करती हैं।

बॉलीवुड में श्रद्धा के पसंदीदा एक्टर की बात की जाए तो उन्हें प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद हैं। श्रद्धा की नजरों में वे बड़ी "कूल" हैं। कैटरीना की सेक्सी कमर पर तो श्रद्धा फिदा हैं। एक्टरों के बारे में कहा जाता है कि वे कभी अच्छी दोस्त नहीं हो सकती हैं, लेकिन श्रद्धा का कहना है कि दो एक्टर भी अच्छी दोस्त हो सकती है। अभिनेताओं में वे रितिक को बहुत पसंद करती हैं।

अपने ड्रीम रोल के बारे में श्रद्धा बताती हैं कि मैं "प्यासा", "ब्लैक स्वॉन", "जब वी मैट" जैसी फिल्मों में काम करना चाहूंगी। अच्छी स्क्रिप्ट होने पर श्रद्धा को बिकनी सीन करने में भी कोई परेशानी नहीं है। साथ ही वे यह भी कहती हैं कि किसी सीन में बिकनी पहनने के लिए मुझे अपनी बॉडी पर भी बहुत वर्क करना पड़ेगा।

बॉलीवुड की हस्तियों की तरह श्रद्धा को पेज 3 पार्टीज में शामिल होना कतई पसंद नहीं है। वे महीने में एकाध बार अपने करीबी दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाती हैं। वैसे श्रद्धा को डांस करना भी बहुत पसंद है, लेकिन वे डांस भी अपने करीबी दोस्तों के साथ ही करती हैं।

श्रद्धा कहती हैं कि मैं बहुत तेज दौड़ सकती हूं और किसी फैन के बहुत ज्यादा परेशान करने पर मैं उस जगह से भाग निकलूंगी। एक समय तो मैं एथलीट बनने का सोचा करती थी। हाल-फिलहाल तो श्रद्धा अपने करियर को सँवारने के लिए दौड़-धूप कर रही हैं, सो हम भी यही चाहेंगे कि उनकी मेहनत सफल हो।