शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Sara Ali Khan, Simmba, Trailer, Sushant Singh Rajput, Ranveer Singh
Written By

करीना कपूर खान के बारे में सारा अली खान ने कही बड़ी बात

करीना कपूर खान के बारे में सारा अली खान ने कही बड़ी बात - Sara Ali Khan, Simmba, Trailer, Sushant Singh Rajput, Ranveer Singh
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यु कर रही हैं। उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है जिसके लिए वे काफी उत्साहित हैं। साथ ही उनकी दूसरी फिल्म 'सिम्बा' भी दिसम्बर में ही रिलीज़ होगी। 
 
केदारनाथ का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसे दर्शकों ने पसंद किया है। ट्रेलर लांच के मौके पर स्टारकास्ट और मेकर्स से बातचीत भी हुई। इस दौरान सारा ने अपनी लाइफ और फिल्मों में डेब्यू करने को लेकर कुछ खुलासे किए। 
 
एक सवाल-जवाब के राउंड में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार के किस सदस्य से क्या सीखने को मिला। इसी दौरान करीना कपूर खान का भी नाम आया। 
 
सारा अली खान ने कई बातें की। उन्होंने अपनी फैमिली के हर मेंबर के बारे में बताया कि वे उनसे क्या सीखती हैं। सारा ने बताया कि उनके पापा सैफ से वे हिस्ट्री सीखी हैं। दोनों इतिहास के बारे में बहुत बातें करते हैं। 
 
सारा की दादी शर्मिला टैगौर उन्हें पॉलिटिक्स के बारे में बताती हैं। उनकी मां अमृता सिंह से वे जीवन की हर बात सीखती हैं। उन्हें कब, कहां जाना है, क्या पहनना है, कैसे रहना है, यह सारी बातें मां अमृता ही बताती हैं। 
 
इसी दौरान सैफ की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान के बारे में सारा ने कहा कि करीना बहुत प्रोफेशनल हैं। करीना अपने काम और घर को बहुत अच्छे से संभालती हैं। उनका काम करने का तरीका बहुत अलग है। वे करीना जैसा पेशेवराना रूख अपनाना चाहती हैं। 
 
सारा ने अपने करियर में बात करते हुए बताया कि उनके पापा हमेशा चाहते थे कि वे फिल्मों में आने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें। सैफ पूरी तरह से उनके सपोर्ट में थे लेकिन पहले पढ़ाई ज़रूरी थी। वहीं उनकी मां और पापा दोनों ने उन्हें 'केदारनाथ' के लिए सपोर्ट किया। सारा ने कहा कि जब मुझे 'केदारनाथ' का हिस्सा बनने का मौका मिला और मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई, तब भी वे मेरे सपोर्ट में थे और मुझे यह करना ही था। 
 
सारा ने अपनी दूसरी फिल्म 'सिम्बा' के बारे में भी बात की। इसमें वे रणवीर सिंह के साथ हैं जिसे डायरेक्ट किया है रोहित शेट्टी ने। सारा ने कहा कि प्रेशर भी है और एक तरह से फायदा भी कि रोहित और अभिषेक जैसे बड़े डायरेक्टर्स खुद यह ऑफर्स लेकर मेरे पास आए। 
 
साथ ही सारा ने जाह्नवी से अपने कम्पेरिज़न के बारे में कहा कि वे दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं और चाहती हैं कि लोग उनके काम की भी सराहना करें। 
 
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वहीं रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सिम्बा' भी 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी। दोनों फिल्मों में सारा अलग अवतारों में नज़र आएंगी। 
ये भी पढ़ें
सीआईएनटीएए ने अभिनेता आलोक नाथ को निष्कासित किया