शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Actor Alok Nath
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 नवंबर 2018 (09:18 IST)

सीआईएनटीएए ने अभिनेता आलोक नाथ को निष्कासित किया

सीआईएनटीएए ने अभिनेता आलोक नाथ को निष्कासित किया - Actor Alok Nath
मुंबई। द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने कहा कि उसने आलोक नाथ को निष्कासित कर दिया है। एक महीने पहले एक लेखिका और निर्माता ने अभिनेता पर बलात्कार का आरोप लगाया था। विन्ता नंदा ने नाथ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 19 वर्ष पहले उनसे एक से अधिक बार बलात्कार किया।


सीआईएनटीएए ने ट्‍विटर पर जारी एक बयान में कहा कि आलोक नाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के विभिन्न आरोपों के मद्देनजर उचित विचार विमर्श के बाद सीआईएनटीएए की कार्यकारी समिति ने उन्हें एसोसिएशन से निष्कासित करने का निर्णय लिया है। सीआईएनटीएए ने इससे पहले नाथ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

संपर्क किए जाने पर नाथ ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे सीआईएनटीएए से अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। नंदा के अलावा अभिनेत्री संध्या मृदुल ने भी नाथ पर वर्षों पहले एक बाहरी शूट के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। नाथ ने बार-बार आरोपों से इनकार किया है और नंदा के खिलाफ मानहानि का एक मामला भी दायर किया है।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन: अफेयर या कुछ और?