• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer deepika wedding gift for a ngo
Written By

दी‍पिका-रणवीर ने रिसेप्शन के लिए खुद ही मांग लिया मेहमानों से अपना पसंदीदा गिफ्ट

दी‍पिका-रणवीर ने रिसेप्शन के लिए खुद ही मांग लिया मेहमानों से अपना पसंदीदा गिफ्ट - ranveer deepika wedding gift for a ngo
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं और फैंस उनकी हर अपडेट पाने के लिए उत्सुक हैं। इटली के लेककोमो में उनकी शादी की पूरी तैयारी हो चुकी है। उनके कमरे को भी पूरी तरह से सजा दिया गया है। अब सिर्फ रणवीर और दीपिका का शादी के लिए जाने का इंतज़ार है। इनकी शादी 14 और 15 नवंबर को होने वाली है जिसमें परिवार के सदस्य और खास मेहमान शामिल होंगे। 
 
वहीं दीपवीर शादी के बाद अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए दो ग्रांड रिसेप्शन भी रखने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड के सेलीब्रिटीज़ शामिल होंगे। 21 नवंबर को बैंगलोर में परिवार के लिए रिसेप्शन के बाद 28 नवंबर को मुंबई में इंडस्ट्री के लिए रिसेप्शन पार्टी आयोजित होना है। शादी के पहले ही दोनों ने रिसेप्शन के इंविटेशन भी सभी को भेज दिए हैं। 
 
इस खास मौके पर बेहतरीन गिफ्ट्स आना भी लाज़मी है, लेकिन दीपवीर ने अपने लिए एक अनोखे गिफ्ट की मांग की है। इन्होंने एक नया उपाय निकाला है जिससे कि इन्हें भी गिफ्ट मिल जाए और वो भी उनके पसंद का। समझे नहीं? हम बताते हैं। 
 
दरअसल दीपिका और रणवीर दोनों ही एक चैरिटी क्लब को सपोर्ट करते हैं। इसलिए अपनी शादी के खास मौके पर दोनों ने अपने लिए गिफ्ट्स लाने के लिए मना करते हुए गेस्ट्स से यह गुज़ारिश की है कि वे भी उसी चैरिटी को सपोर्ट करें। अब जब दीपवीर के चैरिटी क्लब को मेहमानों से भी सपोर्ट मिलेगा तो यह हुआ ना उनका पसंदीदा गिफ्ट। 

 
इसके लिए एक खास इंविटेशन तैयार करवाया गया है जिसमें मेहमानों से गुज़ारिश की गई है कि वे अपने नाम का चैक उस चैरिटी को दें। एक एनजीओ 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' को अपने दीपवीर की शादी में आने वाले मेहमान चैरिटी के रुप में गिफ्ट देंगे। यह एनजीओ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलता है। 
 
एक सूत्र के मुताबिक दोनों ही नॉन-फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए वे शांति से शादी करना चाहते हैं। वहीं उन्होंने मेहमानों को भी कहा कि वे उन्हें गिफ्ट्स ना दें। अगर वे कुछ देना ही चाहते हैं तो फाउंडेशन को डोनेशन कर दें। 
 
दीपिका और रणवीर दोनों ही इस एनजीओ के लिए काफी एक्टिव हैं और अपने मेहमानों को भी इस अच्छे काम में शामिल करना चाहते हैं। इंडस्ट्री में इस खास रिवाज़ की शुरुआत करने वाले रणवीर और दीपिका शायद पहले कपल हैं। दीपिका और रणवीर को शादी के लिए बहुत बधाई। 
ये भी पढ़ें
बाजीगर के 25 वर्ष पूरे होने पर क्या कहा शाहरुख खान ने