• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Prem Ratan Dhan Payo, Box Office, Salman Khan, Sooraj Barjatya, Hindi Film
Written By

प्रेम रतन धन पायो... ब्लॉकबस्टर, हिट या फ्लॉप?

प्रेम रतन धन पायो
प्रेम रतन धन पायो वर्ष 2015 की बड़ी फिल्मों से एक है क्योंकि 16 वर्ष बाद हिट जोड़ी सूरज बड़जात्या और सलमान खान की फिल्म साथ आ रही थी। दिवाली पर प्रदर्शित होने के कारण बॉलीवुड तथा आम दर्शक की उम्मीद आसमान पर थी। माना जा रहा था कि यह फिल्म आय के नए कीर्तिमान बना देगी। 
 
12 नवम्बर को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस किया। सिलसिला तीन-चार दिनों तक चलता रहा। इसके आधार पर जल्दबाजी में कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि फिल्म सुपरहिट है या ब्लॉकबस्टर है।

 
फिल्म देखने के बाद कई लोग समझ गए थे कि 'प्रेम रतन धन पायो' एक कमजोर फिल्म है और यह ज्यादा दूर तक नहीं जा पाएगी। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी मिश्रित थी और नकारात्मक शब्द ज्यादा सुनने को मिले। धीरे-धीरे फिल्म की रफ्तार कम होती गई। 300 छोड़िए अब 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी मुश्किल है। फिल्म लाइफ टाइम बिजनेस 225 से 235 करोड़ रुपये के बीच होगा। 
फिल्म से जुड़े सभी लोगों को फायदा तो जरूर होगा, लेकिन उम्मीद से कम मिलेगा। सलमान खान को सबसे ज्यादा पैसा मिलेगा क्योंकि उन्होंने फिल्म करने के बदले में सैटेलाइट राइट्स अपने पास रख लिए और फिल्म को यह अधिकार बेचने के बदले में 50 करोड़ रुपये मिलेंगे। यदि फिल्म और अच्छा प्रदर्शन करती तो उन्हें लाभ में से हिस्सा मिलता। 
 
फॉक्स स्टार स्टुडियो ने ऊंचे दाम पर फिल्म खरीदी थी, लेकिन उन्हें 25 से 30 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ संतोष करना होगा। फिल्म का व्यवसाय इतना नहीं है कि इसे ब्लॉक बस्टर या सुपरहिट करार दिया जाए। कुल मिलाकर इसे सेमी हिट कहा जा सकता है। चूंकि फिल्म से इतने बड़े नाम जुड़े हैं, इसलिए सेमी हिट का तमगा इस फिल्म के लिए निराशाजनक ही माना जा सकता है।