गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Avengers Infinity War, Box Office, Bollywood, Hollywood
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मई 2018 (02:37 IST)

क्या अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर की कामयाबी से सीखेगा बॉलीवुड

क्या अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर की कामयाबी से सीखेगा बॉलीवुड - Avengers Infinity War, Box Office, Bollywood, Hollywood
हैरानी की बात है कि गर्मियां की छुट्टियां चल रही हैं और ऐसे समय में फिल्म अच्छा व्यवसाय करती हैं, लेकिन बॉलीवुड निर्माता अपनी फिल्म रिलीज करने से घबराते हैं। वजह है आईपीएल। आईपीएल का ग्यारहवां सीजन चल रहा है और लगभग दो महीने तक क्रिकेट छाया रहता है। बड़े फिल्म निर्माता घबरा जाते हैं और छोटे फिल्म निर्माताओं की चांदी हो जाती है। 
 
हाल ही में रिलीज हुई अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की। यह फिल्म जिस दिन रिलीज हुई वो वर्किंग डे था। आईपीएल का जादू शबाब था, बावजूद इसके फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और चौथे दिन ही सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 
 
यह इस बात को दर्शाता है कि दर्शक मनोरंजन में वैरायटी चाहते हैं। उन्हें मनोरंजन के लिए फिल्म भी चाहिए। यदि अच्छी फिल्म रिलीज होती है तो वे सिनेमाघर जरूर आते हैं। पिछले वर्ष बाहुबली 2 भी 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। 
 
क्रिकेट तो अब साल भर होता है। आईपीएल में भी ढेर सारे मैचेस होते हैं। लिहाजा फिल्म निर्माताओं को इतना डरना जरूरी नहीं है। असल बात तो यह है कि इन निर्माताओं को ही अपनी फिल्म पर विश्वास नहीं होता इसलिए वे तमाम चीजों से डरते रहते हैं। 
 
2017 में बाहुबली 2 और 2018 में अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर जैसी दो डब फिल्मों ने धमाकेदार कमाई की है। शायद अब हिंदी फिल्म वाले इससे कुछ सीखेंगे। 
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं सोनम कपूर के पहले बॉयफ्रेंड को?